Total Views-251419- views today- 25 52 , 1
देहरादून
शासन व प्रशासन ने 27 फरवरी को पीएम के आने के कार्यक्रम के हिसाब से तैयारी की थी। लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।
इसलिए खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी का दौरा सूत्रों से मिली जानकारी के तहत फिलहाल टल गया है।
गौर तलब है कि शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से पीएम का गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम था। अब वह मार्च में आ सकते हैं।
गौर तलब है कि शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से पीएम का गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम था।
अब वह मार्च में आ सकते हैं।
राज्य सरकार उनके 27 फरवरी को आने की संभावना के हिसाब से तैयारी कर रही थी। लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुखवा हर्षिल भी पहुंचे थे।
लेकिन खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी का कार्यक्रम स्थगित हो गया । यद्दपि उनके आने की लगभग सभी तैयारिया हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार वैसे प्रशासन के पास प्रोग्राम के निरस्त होने की लिखित जानकारी अभी नहीं आई है।
Reported By: Rajesh Kumar