Home » उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यवाही

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यवाही

Loading

उत्तरकाशी, 07 दिसम्बर: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे दो माह के ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में धौन्तरी क्षेत्रांतर्गत रातलधार में मानव तस्करी से संबंधित बॉर्डर चैकिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में गहन जांच पड़ताल की, ताकि मानव तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन स्माइल की टीम ने शेरवुड पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल, धौन्तरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी देना था। टीम ने बच्चों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों को यह भी बताया गया कि इन समस्याओं से बचाव के लिए वे किस प्रकार जागरूक रह सकते हैं और समाज में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस हेल्प नम्बर 112, साइबर हेल्प नम्बर 1930, और चाइल्डलाइन नम्बर 1098 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी, ताकि अगर किसी को आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो, तो वे आसानी से संपर्क कर सकें।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बच्चों को जागरूक करना नहीं था, बल्कि पूरे समुदाय को इन गंभीर मुद्दों पर संवेदनशील बनाना था, ताकि भविष्य में इन प्रकार की घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

Reported By : Rajesh Khanna 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *