Home » DM के आदेश की परवाह नहीं

DM के आदेश की परवाह नहीं

DM

Loading

राजधानी देहरादून में बीती 11 नवंबर की रात ओएनजीसी चौक पर 6 बच्चों की दर्दनाक मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। हादसे के दौरान बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल के रखदी थी। जिसके बाद जिलाप्रशासन हरकत में भी आया और जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मामले में रिपोर्ट तलब भी की थी और 7 दिन के अंदर सभी बंद पड़े cctv कैमरों को ठीक करने के आदेश दिए थे। लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी अभी भी राजधानी के कुछ कैमरे डाउन है। यह जानकारी खुद डीएम बंसल ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ कैमरे डाउन है और इसके लिए विशेष निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए है और इनको एक निर्धारित समय अवधि दी गई है अगर तय समय पर एजेंसी कार्य नहीं करती है तो उसे दण्डित किया जायेगा।

देखे वीडियो-

सविन बंसल, जिलाधिकारी देहरादून

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *