Home » मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान: कांग्रेस ने मतदाता संरक्षण समिति बनाई

मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान: कांग्रेस ने मतदाता संरक्षण समिति बनाई

Congress

Loading

मेरा वोट मेरा
मेरा अधिकार अभियान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति*गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

इसी अभियान के तहत नई टिहरी पहुंचे अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया, श्री थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं,वरिष्ट नेताओ, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद अभिनव थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा ” कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम ” मेरा वोट मेरा अधिकार ” की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है, मेरा वोट – मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी।

अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है! भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा” ।

 

 

उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से RTI लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट कांग्रेस ने कहा के निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में धांधली हुई है, टिहरी में बारह हजार मतदाता थे तो चौबीस हजार मतदाता कहा से आए, कई मतदाओ ने दो दो वार्डो में वोटिंग की है, यह गंभीर मामला है जहाँ घनसाली नगर पंचायत में तो जबरन भाजपा को जिताने के लिए मतदाता जोड़े गए एक ही घर पर अस्सी अस्सी वोट जोड़े गए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार और देवेंद्र नौडियाल ने व्यापक स्तर पर जांच की मांग करते हुए अनेकों तथ्य रखे।

घनसाली पालिका में अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवान और चम्बा पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी ने कहा कि बड़े स्तर पर धांधलियां हुई है, यदि यही आलम रहा तो लोकतंत्र कैसी कायम रहेगा।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!