Total Views-251419- views today- 25 11 , 1
21 महिलाओं को बांटे गए कॉलोनी युक्त बॉक्स, दरांती में ग्रोथ सेंटर प्रस्तावित
मुनस्यारी, पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री बीएडीपी योजना के तहत मुनस्यारी को मधुमक्खी पालन का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। मंगलवार को इस योजना के अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों की 21 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दो-दो कॉलोनी युक्त बॉक्स वितरित किए गए। इस पहल से 114 महिला समूहों को लाभ मिलेगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की ओर से “एक गांव, एक उत्पाद” की परिकल्पना के तहत प्रस्तावित इस योजना का संचालन उद्यान विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जगत मर्तोलिया और ग्राम प्रधान संजय धामी ने लाभार्थियों को बॉक्स वितरित किए।
प्राकृतिक संसाधनों का लाभ
जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी का प्राकृतिक माहौल मधुमक्खी पालन के लिए उपयुक्त है। क्षेत्र में प्राकृतिक फूलों की प्रचुरता है, जो शहद उत्पादन को बढ़ावा देती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बीएडीपी योजना में मधुमक्खी पालन को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में “मुनस्यारी हनी” ब्रांड के तहत यहां के शहद को बाजार में उतारा जाएगा। इसके साथ ही, दरांती में मधुमक्खी पालन का एक ग्रोथ सेंटर स्थापित करने की योजना भी प्रस्तावित है।
पहली बार डबल लेयर बॉक्स का वितरण
मुनस्यारी के ठंडे इलाकों में अक्सर मधुमक्खियां ठंड से मर जाती हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए पहली बार डबल लेयर बॉक्स दिए गए हैं, जो मधुमक्खियों को सर्दी से बचाएंगे। आमतौर पर मधुपालकों को खाली बॉक्स दिए जाते हैं, लेकिन इस बार मौन वंश के साथ दो कॉलोनी वाले बॉक्स भी दिए गए हैं।
समग्र सामग्री वितरण
योजना के अंतर्गत 10 मधुपालकों की एक यूनिट मानते हुए लाखों रुपये की सामग्री भी वितरित की गई है।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजय धामी, सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन लोहनी, और महिला समूह की अध्यक्ष बेलमती बरफाल, रेखा भट्ट, लक्ष्मी बरफाल सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यह योजना न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा देगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
-Crime Patrol