Total Views-251419- views today- 25 27 , 1
नैनीताल (Nainital) के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थानों पर KMVN पार्किंग बनाने जा रहा है ।
इस बारे में के एम वी एन के जनरल मैनेजर ने बताया कि फ़िलहाल नैनीताल में 2 पार्किंग, भीमताल में 1 पार्किंग, हल्द्वानी में 2 पार्किंग है।
अब कैंची धाम, सात ताल और हल्द्वानी में 4-5 पार्किंग बनाने की योजना पाइप लाइन में है।
KMVN के जरनल मैनेजर विजय नाथ शुक्ल कहना हैँ कि बढ़ते पर्यटको के दबाब को देखते हुए जिलों में वाहनों के दबाब और जाम की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही है।
Video Player
00:00
00:00
जल्द ही यातायात के साथ ही पार्किंग की समस्या का भी निदान हो जाएगा।