लक्सर,
लक्सर तहसील के अब्दीपुर गाँव निवासी संतर पाल ने गोवर्धन पुलिस चौकी इंचार्ज व दो पुलिसकर्मियों पर।
घर में घुसकर मारपीट करने व बेवजह शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया हैं।
संतरपाल ने बताया कि उसके पुत्रों के साथ गाँव के कुछ लोग का विवाद चल रहा है जिसमें उसका कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी गोवर्धनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज व दो पुलिसकर्मी देर शाम उसके घर घुस आए। उन्होंने जबरन दरवाजा खुलाकर उसकी लातों गुस्सों से पिटाई की। इस बीच उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोप है उसकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई, इसके बाद पुलिसकर्मी उसे चौकी ले गए और हवालात में बंद कर दिया। सेंटरपाल का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बिना किसी दोष के शांति भंग की धाराओं में उसका चालान कर दिया सन्तर पाल ने अपने एडवोकेट भूपसिंह के माध्यम से इस बावत प्रदेश के डीजीपी मानवाधिकार आयोग व राज्य पुलिस प्राधिकरण को शिकायत प्रेषित की हैं
देखे वीडियो-
सन्तर पाल पीड़ित
संतर पाल की पत्नि
संतर पाल के वकील
-Crime Patrol