देहरादून,
डोईवाला तहसील के जोली ग्रांट में स्थित उत्तराखंड के सबसे बड़े हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद में शासन प्रशासन जुटा हुआ है इसी क्रम में तहसील में प्रशासन और जमीन प्रभावितों की बैठक हुई। बैठक के दौरान
लगातार हो रहे विस्तारीकरण की जद में आ रहे जोली ग्रांट एयरपोर्ट के आसपास के प्रभावित होने वाले लोगों ने कहा कि अब एक बार फिर प्रशासन हमें बेघर करने की कोशिश कर रहा है इसलिए अब अगर उनकी जमीन ली जाती हैं इसके बदले हमें जमीन और रोजगार दिया जाए।
प्रभावित लोगों ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे सभी परिवारों को वन क्षेत्र बडकोट रेंज में विस्थापित किया जाए।
देखे वीडियो-
बैठक में आए अधिकारियों ने सभी प्रभावितों से सुझाव लिए और आश्वाशन दिया कि उनके हित में जो अच्छा होगा सरकार वही करेगी।
देखे वीडियो-
प्रभावित ग्रामीणों से बात चीत करते प्रशासन के अधिकारी।
-Bureau