Total Views-251419- views today- 25 32 , 1
काशीपुर (Kashipur) के देवीपुर में माता के जागरण के दौरान दीवार गिरने से मासूम सहित लगभग 15 लोग घायल हो गए ।
सभी को आनन फानन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसमे चार महिलाओं की हालत गम्भीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया।
Video Player
00:00
00:00
घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की है।
काशीपुर (Kashipur) के देवीपुरा में अशोक कुमार तोमर के यहां देवी जागरण का आयोजन था। इस दौरान टेंट की रस्सी को छत की दीवार से बांध दिया गया।
आज सुबह जब आरती की तैयारी चल रही थी कि तभी तेज बारिश व हवा से टेंट हिलने लगा और हवा के झोके और
बारिश का दबाव दीवाल और जंगला (खिड़की )सहन नही कर पाया और भरभरा कर गिर गया, जिससे लगभग 15 लोग घायल हो गए।
Video Player
00:00
00:00