Home » आपदा प्रबंधन में सरकार की तत्परता से कम हुआ नुकसान, कांग्रेस पर रोहिला का निशाना

आपदा प्रबंधन में सरकार की तत्परता से कम हुआ नुकसान, कांग्रेस पर रोहिला का निशाना

Total Views-251419- views today- 25 11 , 1

राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री विनय रोहिला ने राज्य में हालिया आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन की मुस्तैदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में भीषण बारिश के चलते कई जगह पहाड़ दरक गए और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आपदा के प्रभाव को काफी हद तक कम किया। जहां कहीं भी सड़कें या पुल टूटे, उनकी तुरंत मरम्मत की गई या वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कर आवागमन को शीघ्र बहाल किया गया।

 

 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आपदा प्रबंधन के लिए किसी तरह के ठोस प्रयास नहीं किए गए थे। आज जब सरकार आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभा रही है, तो कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि उनके शासनकाल में आपदा से निपटने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!