Home » दीपावली का त्यौहार और उल्लू की जान आफत में।

दीपावली का त्यौहार और उल्लू की जान आफत में।

Diwali

Loading

देहरादून,

गुलाबी सर्दी की शुरुआत, त्यौहारों की रौनक से जहां हर जगह खुशगवार माहौल है, वहीं आरक्षित वन क्षेत्रों में शिकारियों की दस्तक होने से कलसी का वन महकमा अलर्ट मोड पर हैं।
क्यों की सर्दी के मौसम में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है।

दर असल तंत्र विद्या के लोग इसमें खासे सक्रिय हो जाते है। उनके अनुसार उल्लू की पूजा उनकी बलि आदि करने से ऐश्वर्यता में कमी नहीं आती है।इन्हीं भ्रांतियों के चलते इनका शिकार करने से शिकारी चूकते नहीं है।
कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस दौरान उल्लू के अंगों का तंत्र विद्या में बेहद उपयोग होता है, जिस कारण उल्लू की कीमत लाखों रूपए तक पहुंच जाती है। जिसके चलते शिकारी आरक्षित वन क्षेत्रों का रूख करते हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए विकासनगर क्षेत्र के जंगलों में भी वन विभाग अलर्ट मोड पर है।

खासकर तीन राज्यों की सीमा पर मौजूद कालसी वन प्रभाग की टिमली रेंज में बेहद मुस्तैदी देखी जा रही है। जहां रेंजर मुकेश कुमार की अगुवाई में गठित की गई टीमें जंगलों में गश्त करते हुए सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों की भी गहनता से जांच पड़ताल करती हुई नजर आ रही है।

 

देखे वीडियो-

 

 

Reported by- Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *