देहरादून ब्यूरो : उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला न्यायाधीश देहरादून के दिशा निर्देशन में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जागरूकता अभियान अगले तीन दिनों तक शहरी, ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में पराविधिक कार्यकर्ता व अधिकार मित्रों के माध्यम से पूरे जिले में चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत पूरे जिले में शिविर, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी और जागरूकता रैलियो के माध्यम से आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी। अभियान के पहले दिन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डूंगराकोटी और उनकी टीम ने राजपुर रोड पर NSS की छात्राओं के साथ साइबर सुरक्षा अभियान पर रैली निकालते हुए समाज को जागरूक करने का काम किया।