Home » उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर गौवंश अवशेष, संयुक्त ऑपरेशन शुरू

उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर गौवंश अवशेष, संयुक्त ऑपरेशन शुरू

Cow remains

Loading

देहरादून समेत उत्तराखंड में गोवंश अवशेष मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बीते दिन विकास नगर में सामने आया था जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। वहीं इस पर एक्शन लेते हुए विकासनगर और हिमाचल पुलिस दोनों  ने मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आये जिसमें अपराधियों को पकड़ा भी गए और कई एनकाउंटर में घायल भी हुए। एसएसपी ने बताया कि कल वाले मामले में गौवंश के अवशेष उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर के बीच नदी मे मिले इसलिए विकास नगर थाने के साथ ही हिमाचल पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।  एसएसपी ने बताया कि उत्तराखंड के बॉर्डर पर गौतस्टर सक्रिय है जिस पर दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएगी।

अजय सिंह एसएसपी देहरादून

 

वहीं जिलाधिकारी ने भी इस मामले में कार्रवाई की बात कही।

सविन‌ बंसल, डीएम, देहरादून

 

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!