Home » “प्रयागराज कुंभ के लिए अखाड़ों की 5 करोड़ की मांग पर बाबा हठयोगी की तीखी आलोचना”

“प्रयागराज कुंभ के लिए अखाड़ों की 5 करोड़ की मांग पर बाबा हठयोगी की तीखी आलोचना”

Prayagraj Kumbh

Loading

प्रयागराज,

 

जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ के लिए अखाड़ों द्वारा अपनी व्यवस्थाओं के लिए सरकार से पांच पांच करोड़ रुपए की मांग करने पर विवाद शुरू हो गया है। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा बलराम दास हठयोगी ने इसको लेकर अखाड़ों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खरी सुनाई है।
बाबा हठयोगी ने कहा है कि इस प्रकार का व्यवहार निम्न स्तर का है। संत होने के बाद भी संत आम आदमी के स्तर से भी घटिया कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संतों के लिए इस प्रकार की मांग करना उचित नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है।
बाबा हठयोगी ने कहा कि जिन अखाड़ों के पास अरबों-खरबों की सम्पत्ति है। जो होटल बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। जिन्होंने अखाड़े की जमीनों पर फ्लैट बनाए हैं और ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। पार्किंग और बारातघर चलाकर मुनाफा कमा रहे हैं तथा धार्मिक गतिविधियों के नाम पर टैक्स चोरी कर रहे हैं, उनके द्वारा कुंभ में अपनी व्यवस्था के लिए सरकार से पैसे मांगना निंदनीय और शर्मनाक है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार कुंभ 2021 में भी अखाड़ों को उत्तराखंड सरकार की ओर से व्यवस्थाओं के नाम पर एक एक करोड़ रुपए दिए गए थे।इस धन का कुंभ व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं के हित में अखाड़ों ने क्या उपयोग किया इसपर विवाद बना हुआ है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भविष्य में इसको लेकर धन न जारी करने के निर्णय पर सैद्धांतिक सहमति जताई है।

 

 

Reported by- Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *