Total Views-251419- views today- 25 15 , 1
रुद्रपुर,
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि रूद्रपुर के र्स्पोट्स स्टेडियम में साइकिलिंग, बॉलीबॉल व हैण्डबॉल प्रतियोगिताऐं होनी है इसलिए जो भी कार्य व कमियां अवशेष है उन्हे 31 दिसम्बर तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।
अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वेलीड्रोम देश का आठवां वेलीड्रोम है। उन्होने कहा कि नेशनल खेलों के साथ ही व उसके बाद भी जनपद व प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
इसके उपरान्त उन्होने निर्माणाधीन सर्किट हाऊस का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सर्किट हाऊस तीन मंजिला बनाया जा रहा है जिसमें भू-तल में कॉन्फ्रेन्स हॉल, डाईनिंग हॉल के साथ ही 8 कमरे बनाये जा रहे है जबकि प्रथम तल पर एक डॉरमेट्री व 5 कमरे, द्वितीय तल में मुख्यमंत्री कक्ष के साथ ही तीन वीआईपी सूट बनाये जायेंगे। अतिरिक्त स्टाफ के लिए भी 4 आवास भी बनाये जा रहें है। उन्होने बताया कि सर्किट हाऊस कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि वे सर्किट हाऊस निर्माण कार्य जून 2025 तक ही पूर्ण कर लेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद में कोई सर्किट हाऊस नही था, इस सर्किट हाऊस के बनने से जनपद में आने वाले आगन्तुकों को इसका लाभ मिलेगा।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जयकिशन, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रिड़ाधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद थे।
–Crime Patrol