Home » यूपी पुलिस का अनोखा कारनामा: कैदी से चलवाई बिना हेलमेट बाइक, वीडियो वायरल

यूपी पुलिस का अनोखा कारनामा: कैदी से चलवाई बिना हेलमेट बाइक, वीडियो वायरल

UP Police

Loading

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है, जहां ठंड से बचने के लिए एक पुलिसकर्मी ने हथकड़ी पहने कैदी से ही बाइक चलवाई। इस दौरान न तो कैदी ने हेलमेट पहना था और न ही पीछे बैठे पुलिसकर्मी ने। घटना का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि मैनपुरी जिले में पुलिस एक आरोपी को किसी अन्य जगह ले जा रही थी। कड़ाके की ठंड के चलते पुलिसकर्मी ने बाइक चलाने की जिम्मेदारी कैदी को ही सौंप दी। इस दौरान हथकड़ी पहने कैदी ने पुलिसकर्मी को बैठाकर बाइक चलाई।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है।

प्रशासन का क्या कहना है?

वीडियो के वायरल होने के बाद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जनता का सवाल

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग पुलिसकर्मी की लापरवाही और कानून के पालन न करने पर सवाल उठा रहे हैं।

वीडियो में कैदी बिना हेलमेट के बाइक चलाता दिख रहा है और पीछे बैठा पुलिसकर्मी खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा है।

देखें वायरल वीडियो-

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *