देहरादून,
हल्की बारिश और बर्फबारी जहां पहाड़ों की रानी मसूरी की आबो हवा बदल दी है वही नया साल और मसूरी कार्निवाल भी ब्यवसाइयो के चेहरों पर रौनक ला दिया है।
देखे वीडियो-
इस बार अभी से मसूरी के होटलों, रिजॉर्ट की बुकिंग को देखे तो ऐसा लग रहा है कि इस बार और सालों की अपेक्षा मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलेगा।
प्रशासन ने नए साल, विंटर कार्निवाल और क्रिसमस को देखते हुए अच्छी ब्यवस्था की है,पर्यटकों के सैर सपाटे के लिए गोल्फ कोर्ट का संचालन किया जा रहा है। मसूरी में पहली बार शटल सेवा भी शुरू होगी साथ ही मसूरी के नीचे 2 किलोमीटर दूर बने पार्किंग से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को मसूरी भी लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शीतकालीन यात्रा और शीत कालीन मसूरी, चकराता डेस्टिनेशन के कारण भी सैलानियों के आने की उम्मीद ज्यादा है।
इसलिए पुलिस प्रशासन भी जोर शोर से आवश्यक ब्यवस्था बनाने में लग गया है।
देहरादून के SSP अजय सिंह ने खास तौर से पुलिस विभाग के समस्त अफसरान और स्टाफ को निर्देश दिए है कि देहरादून आने वाले सैलानियों के साथ मित्र पुलिस का एक ऐसा स्वरूप उनके दिल दिमाग पर छोड़े की सैलानी जब वापस अपने घर जाए तो उनके दिलों पर देवभूमि की गरिमा, अतिथि देवों भव का पूरा प्रभाव कायम रहे।
उन्होंने क्रिसमस , मसूरी कार्निवाल, और नए साल पर आने वाले पर्यटकों, सैलानियों से भी अपील की है कि वे आए और देवभूमि की मान मर्यादा, यहां की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यहां के मौसम,बर्फबारी, सर्द हवाओं के झोंको,पर्यावरण का आनंद उठाए।
उन्होंने ये भी अपील किया है कि आने के पहले मौसम विभाग के वेबसाइट से कुछ आवश्यक जानकारी भी जरूर कर ले और मौसम के हिसाब से अपने कपड़े आदि जरूर लाएं ताकि किसी प्रकार किसी प्रकार की परेशानी का सामना उनको न करना पड़े।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऐसे उन लोगों को चेतावनी भी दी है जो घूमने फिरने के नाम पर नशा आदि कर के माहौल खराब करते है,उनके लिए उन्होंने कहा है कि वे ऐसा कत्तई न करे जिस से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़े ।
उन्होंने कहा है कि लोग आए और इंजॉय करें, मगर देवभूमि की गरिमा, और संस्कृति के अनुरूप ।
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हुड़दंग मचाने और नशा करने वालों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी इस बार जगह जगह बैरिकेटिंग क्षेत्र पर एल्कोमीटर आदि लगाए गए है।
देखे वीडियो-
SSP, अजय सिंह
Reported by- Praveen Bhardwaj