Home » बदरीनाथ और केदारनाथ में सुरक्षा की दृष्टि से ITBP के जवान तैनात

बदरीनाथ और केदारनाथ में सुरक्षा की दृष्टि से ITBP के जवान तैनात

Badrinath and Kedarnath

Loading

देहरादून,
सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ जी और बदरीनाथ धाम में भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। दोनों धामों में आईटीबीपी की एक – एक प्लाटून तैनात हुई है। इसके साथ ही पुलिस व श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कार्मिक भी शीतकाल में मंदिरों की सुरक्षा देखेंगे।

गौर तलब है कि वर्ष 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परतें चढ़ाये जाने के पश्चात शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा को लेकर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पत्र लिख कर धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था।
इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दोनों धामों के कपाट बंद होने के बाद प्रतिवर्ष वहां आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की जाती है।
देखे वीडियो-

 

अजेंद्र अजय अध्यक्ष, बीकेटीसी

 

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *