उत्तराखंड में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी की केंद्र और राज्य पर निशाना साधा है, कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने आज देहरादून में राजभवन कूच किया, इस दौरान उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी सुबह राजपुर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए, इसके बाद कांग्रेस ने राजभवन के लिए मार्च निकाला, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर अडानी से गठजोड़ और मणिपुर हिंसा मामले में पीएम मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और विधायक इसमें शामिल रहे। आपको बता दे की राजभवन से कुछ दूरी पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक लिया जहां पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हाथापाई हुई। वहीं पुलिस ने अपने बल का प्रयोग करते हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया
देखे वीडियो-
यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष
प्रीतम सिंह विधायक चकराता
ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
Reported by- Tilak Sharma