Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो चुका है। हालांकि, निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकायों की निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के निर्देश दिए गए। इस कदम के बाद संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के 102 स्थानीय नगर निकायों के चुनाव अगले साल तक टल सकते हैं।
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए आरोप लगाए हैं। बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि भाजपा चुनाव कराने से डर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा को जनता के बीच जाने का डर है, इसलिए वह चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है।”
भाजपा द्वारा अब तक चुनाव की तारीखों को लेकर स्थिति स्पष्ट न करने पर कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। वहीं, प्रदेश की जनता और राजनीतिक दल निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर सरकार से जवाब की अपेक्षा कर रहे हैं।
देखे वीडियो-
लखपत सिंह बुटोला विधायक बद्रीनाथ
Reported by- Shiv Narayan