Total Views-251419- views today- 25 1006 , 1
राहुल गांधी द्वारा आरक्षण के बयान के बाद देश में सियासी पारा तेज हो गया है। भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस को आरक्षण विरोधी करार दे रही है।वहीं मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार किया है।
हरीश रावत ने कहा है राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा संवैधानिक आरक्षण के पक्ष में हैं।
भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है। जिस तरह से राहुल गांधी हमेशा खुली बहस में शामिल होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सेलेक्टेड सवाल का जवाब देते हैं। इस बात से बचने के लिए बीजेपी की पूरी टीम राहुल गांधी को बदनाम करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आरक्षण के पक्ष में रही है जबकि आरक्षण को यदि खतरा है तो वह बीजेपी और उसकी फ्रेंचआईजी आरएसएस से।