Total Views-251419- views today- 25 16 , 1
कार्तिक मास के समापन के बाद आज से मार्गशीष महीना आरंभ हो गया है।अब ठंड तेजी से बढ़ेगी और दिन छोटे होंगे। कार्तिक त्यौहारों का महिना रहता है। इसबार कार्तिक में तिथियों को लेकर भ्रम बना रहा और दो दीवाली हुई। पंचांगों के भेद के कारण अगले साल भी ऐसे ही आसार बन रहे हैं।
आगामी वर्ष २०२५ में भी, २० अक्टूबर में शाम ३:४५ पर अमावस्या शुरू हो जायेगी एवं २१ अक्टू. मे सूर्यास्त बाद २२ मिनट, शाम ५:५५ तक रहेगी।
इसलिए अगले साल भी दो दीपावली की आशंका बन रही है।
Reported by- Ramesh Khanna