देहरादून के राजपुर कंडोली निवासी हवलदार मनीष थापा के निधन पर श्रद्धांजलि देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: http://www.crimepatrol.live/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-19-at-10.58.51-AM.mp4?_=1देहरादून, 19 सितंबर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड कंडोली निवासी और 1/5 जीआर (एफएफ) गोरखा राइफल्स के हवलदार मनीष थापा के निधन पर उनके आवास पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
ज्ञात हो कि 36 वर्षीय हवलदार मनीष थापा वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में तैनात थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली में उनका निधन हो गया। आज हरिद्वार में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
इस शोक के अवसर पर सैनिक का भाई अरुण थापा, पत्नी अंजली थापा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेंद्र भट्ट, सुरेंद्र राणा, अजय कार्की, आशीष थापा और कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।