Home » माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ

माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ

Loading

देहरादून, 10 दिसंबर। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज सेलाकुई स्थित माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आयोजित दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया और विश्वविद्यालय परिसर के हर्बल उद्यान में तुलसी के पौधे का रोपण भी किया।

कृषि मेले का उद्देश्य

कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों, साधनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसल उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

उत्तराखंड में कृषि के विकास पर जोर

कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जलवायु और भौगोलिक स्थितियां फसल विविधीकरण के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने बताया कि धामी सरकार बासमती, सुगंधित फसलें, औषधीय पौधों, सब्जियों, फूलों, फलों और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बना रही है। साथ ही, जैविक और प्राकृतिक खेती पर भी जोर दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने का प्रयास

गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक भारत को विश्व का नंबर एक कृषि उत्पादक बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

कृषि विज्ञान मेले की सराहना

उन्होंने माया ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा आयोजित इस मेले की प्रशंसा करते हुए इसे किसानों और वैज्ञानिकों के बीच ज्ञान साझा करने का प्रभावशाली मंच बताया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

छात्रों से विशेष अपील

कृषि मंत्री ने छात्रों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को नई तकनीकों और आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक करें।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एमएली तिवाल, उपाध्यक्ष डॉ. त्रिप्ति जुयाल सेमवाल, आशीष सेमवाल, डॉ. मीनाक्षी तिवारी, डॉ. हिमांशु पाठक, कुलपति सी. सिंह, डॉ. मनोज पांडे, जे.पी. मैठाणी, आशीष डबराल, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कृषि: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि हमारे देश और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *