विकासनगर-हरबर्टपुर: करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए हरबर्टपुर बस अड्डे की दुर्दशा पर जन संघर्ष मोर्चा ने कड़ा रुख अपनाया है। मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मोर्चा टीम के साथ बस अड्डे का निरीक्षण किया और वहां पसरे सन्नाटे को जनता का दुर्भाग्य करार दिया।
नेगी ने सचिव परिवहन से की वार्ता
निरीक्षण के दौरान नेगी ने मौके पर ही सचिव परिवहन श्री बृजेश संत से दूरभाष पर बात की और समस्या से अवगत कराया। सचिव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। नेगी ने कहा कि बस अड्डे से बसों का संचालन न होने के कारण इसका उद्देश्य लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने बस अड्डे की मौजूदा स्थिति को “यात्रियों के इंतजार में दम तोड़ता अड्डा” बताया।
नाममात्र की बसों का संचालन
नेगी ने बताया कि फिलहाल उत्तराखंड परिवहन निगम की मात्र 5-7 बसें ही बस अड्डे पर आती हैं और वह भी केवल औपचारिकता के लिए। सवारियां चौराहे से ही उठाई जा रही हैं, जिससे बस अड्डे का उद्देश्य विफल हो रहा है।
जाम से निजात का समाधान
नेगी ने कहा कि यदि बस अड्डे से सभी बसों का संचालन शुरू हो जाए, तो हरबर्टपुर चौराहे और आसपास के इलाकों में लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल, सुबह-शाम के समय यहां जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मोर्चा की प्रतिबद्धता
नेगी ने दो टूक कहा कि “मोर्चा तब तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक हर बस का संचालन बस अड्डे से नहीं शुरू हो जाता।”
मोर्चा टीम की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा, सलीम मुजीबुर्रहमान, एम.ए. सिद्दीकी, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, संजय गुप्ता, अनुज अग्रवाल, नानक सिंह, अशोक ओमेगा, प्रमोद शर्मा, भीम सिंह बिष्ट, बॉबी गुप्ता, अशोक कुमार, सलीम मिर्जा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जनता को उम्मीद
बस अड्डे की मौजूदा स्थिति पर जन संघर्ष मोर्चा के इस कदम से जनता को उम्मीद है कि जल्द ही इस अड्डे का सही उपयोग होगा और परिवहन व्यवस्था में सुधार आएगा।
Reported By : Arun Sharma