Home » कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका

Loading

देहरादून। देहरादून के एश्ले होल पर महानगर कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनका पुतला फूंका गया। कांग्रेसियों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए संबंधित जांच एजेंसियों से कड़ी कार्रवाई की अपील की।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की जांच एजेंसियां बेहद मजबूत हैं, और उन्होंने अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में निष्पक्ष जांच करके यह मुद्दा उजागर किया है। गोगी ने कहा, “अडानी ने धन का दुरुपयोग कर बड़ा अपराध किया है। अब यह जिम्मेदारी जांच एजेंसियों की है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और जनता को न्याय दिलवाएं।”

उन्होंने आगे कहा कि गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं, जिन्होंने गरीब आदमी के पैसे गंवाने का काम किया है। गोगी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए काम कर रही है, जबकि इसे अडानी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने ईडी से अपील की कि वह अडानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच शुरू करे।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई, साथ ही यह संदेश भी दिया कि वे देश और जनता के हित में कार्रवाई की मांग करते हैं।

रिपोर्ट: शिव नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *