देहरादून,
देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी, और शुरुआती जांच में हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं थे।
पुलिस जांच और गिरफ्तारियां:
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने सबसे पहले आरोपी सचिन को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सचिन ने न केवल हत्या की बात स्वीकार की, बल्कि साथी आरोपी अर्जुन के शामिल होने की जानकारी भी दी। इसके बाद अर्जुन को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया।
मास्टरमाइंड का पर्दाफाश:
जांच में यह सामने आया कि हत्या की पूरी साजिश मृतक के पार्टनर संजय उर्फ फौजी ने रची थी। जमीन की प्लॉटिंग में कमीशन को लेकर विवाद के चलते संजय ने हत्या की योजना बनाई। इसके अलावा, चौथे आरोपी अफजल ने भी हत्या के बाद मंजेश की गले की चेन और अंगूठी बेचने में संजय की मदद की।
कानूनी कार्रवाई और इनाम:
चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को इस कामयाबी के लिए ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की।
निष्कर्ष:
इस मर्डर केस ने पार्टनरशिप के खतरनाक मोड़ को उजागर किया है, जहां आपसी विवाद ने हत्या जैसी भयावह वारदात को जन्म दिया।
देखे वीडियो-
अजय सिंह, SSP, देहरादून
Reported by- Praveen Bardwaj