Home » अडानी ग्रुप प्रकरण पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जांच की मांग

अडानी ग्रुप प्रकरण पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जांच की मांग

Untitled-2-Recovered copy

Loading

देहरादून: अमेरिकी अदालत में अडानी ग्रुप पर जुर्माना और वारंट जारी होने के बाद देश में इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस प्रकरण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पूर्व चेतावनियों को सही ठहराते हुए SEBI की भूमिका पर सवाल खड़े किए।

करन माहरा ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप के पोर्ट पर तीन हजार करोड़ रुपये का नशा पकड़ा गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी एजेंसियों ने इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया, जिससे राहुल गांधी की बात सही साबित हुई। माहरा ने अडानी पर स्टॉक एक्सचेंज में झूठे दावे करने और रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए और इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अडानी द्वारा कोयला खरीदने के बाद गुजरात में 2021 और 2022 के दौरान बिजली की दरें दोगुनी हो गईं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर चुप्पी साधे रखी।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर शनिवार को पुतला दहन करने की घोषणा की है और केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है

Reported by : Arun Saini 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *