Home » नौगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन।

नौगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन।

Naugaon

Loading

Uttarkashi,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में अव्यवस्थाओं और डॉक्टर न होने के कारण रैफरल सेंटर बनने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को 5 सूत्रीय मांग को लेकर नौगांव तिराह पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना/प्रदर्शन किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ? कभी रवांई की जीवन रेखा माने जाने वाले सी. एच. सी नौगांव अस्पताल की बदहाली के लिए आखिर कौन है जिम्मेदार? धरना/प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान/पूर्व विधायकों पर लगाया नौगांव की अनदेखी का आरोप! साथ ही नौगांव की समस्याओं के लिए धरने में शामिल न होकर तमाशबीन बनने वालों को दी पुरोला/बड़कोट वालों से सिख लेने की नसीहत! प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर अमल न करने पर (9 नवंबर) राज्य स्थापना दिवस के दिन से दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
प्रदर्शकारियों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में न तो डॉक्टर हैं, सब राम भरोसे चल रहा है। शौचालय से दुर्गंध आती है। अस्पताल रैफरल सेंटर बना है। अल्ट्रासाउंड भी सप्ताह में मात्र 2 ही दिन होता है। जिस कारण गर्भवती महिलाओं/आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुरोला के पूर्व/वर्तमान विधायक (मालचंद, राजेश जुवांठा, राजकुमार, दुर्गेश्वर लाल) पर नौगांव की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिस कारण सीएचसी की ऐसी स्थिति बनी है। उन्होंने आज धरने/प्रदर्शन में शामिल न होने वाले लोगों को जनता की समस्याओं के लिए आगे रहने वाले पुरोला/बड़कोट के लोगों से सिख लेने की नसीहत दी है। एक दिवसीय सांकेतिक धरने को लोकसभा टिहरी के निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सीएम को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन तहसीलदार रेनू सैनी के माध्यम से भेजा है। साथ ही जल्द मांगों का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में बुद्धि सिंह कुमाईं, समाजसेविका अमिता काला नौटियाल, जगेंद्र दत्त नौटियाल, सरदार सिंह राणा, राम प्रसाद सेमवाल, जय प्रकाश इन्दवान, श्याम सिंह राणा, सुशील राणा, सुशील सेमवाल, अनोज नौटियाल, संजय रावत, दया राम नेगी, आनंद परमार, कमल, हरीश रावत, अनिल कुकरेजा, कुलदीप चौहान, विजय राणा, जनक राणा, विपिन रावत, अरविंद चौहान, विपिन परमार, विनोद कुमार, विपिन सहित अन्य लोग रहे।

 

 

देखे वीडियो-

 

 

 

Reported by- Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *