मुनस्यारी।
नगर पंचायत मुनस्यारी की मतदाता सूची में विदेशी नागरिकों और बाहरी लोगों के नाम दर्ज होने को लेकर हंगामा मच गया है। इस मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कड़ा विरोध जताते हुए न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने नगर पंचायत के प्रशासक को लिखित रूप में नोटिस भेजकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की है। मर्तोलिया का कहना है कि सूची को पंचायत प्रतिनिधियों के सामने रखने और आपत्तियों के निपटारे के बाद ही अंतिम प्रकाशन होना चाहिए था, जो नहीं हुआ।
नगर पंचायत मुनस्यारी के अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों में यह समस्या सामने आई है। मर्तोलिया ने आरोप लगाया कि पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सूचित किए बिना मतदाता सूची तैयार की गई, जिसमें बाहरी प्रदेशों से आए लोगों और कुछ विदेशी नागरिकों के नाम शामिल हैं।
सोमवार को मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करने का अंतिम दिन था। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मर्तोलिया ने तुरंत आपत्ति जताते हुए कहा कि नगर पंचायत गठन के बाद से चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है, लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने अपनी आपत्ति में कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में जमीन खरीदकर रहने वाले या व्यापार करने आए बाहरी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के नाम बिना किसी सत्यापन के मतदाता सूची में दर्ज किए गए, जो गंभीर लापरवाही है। मर्तोलिया ने चेतावनी दी कि अगर बिना पुलिस वेरिफिकेशन के बाहरी लोगों के नाम सूची में शामिल किए गए, तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
इस मामले पर नगर पंचायत के प्रशासक और उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसेला ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले इसे निर्वाचित प्रतिनिधियों के सामने रखा जाएगा। उनकी आपत्तियों का समाधान करने के बाद ही सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।