Total Views-251419- views today- 25 20 , 1
देहरादून,
उत्तराखंड की एसटीएफ ने 30 करोड़ की ठगी करने वाले पिथौरागढ़ के दो सगे भाइयों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी 2021 से फरार थे, पिथौरागढ़ पुलिस ने भी दोनों पर इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ठगी के सरगना जगदीश बोरा (इनाम 25 हजार) और कमलेश बोरा (इनाम 10 हजार) दोनों निवासी गराली जौलजीवी पिथौरागढ़ हाल पता- दिल्ली विभिन्न राज्यों में पहचान छिपाकर मां संग रह रहे थे। एस. टी. एफ ने मैनुअल इंटेलिजेंस जुटाने के बाद दोनों को दिल्ली के पटेलनगर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पिथौरागढ़ क्षेत्र के करीब 40-50 लोगों को शेयर मार्केट और अन्य स्कीमों में मुनाफे का झांसा देकर 30 करोड़ ठगे थे।
देखे वीडियो-
नवनीत सिंह भुल्लर, एस. एस. पी,एस. टी. एफ
–Crime Patrol