ब्यूरो: देहरादून
विकास नगर के सेलाकुई में पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति के बैनर तले इकठ्ठा हुए
रिटायर्ड फौजियों ने कहा कि जवानी देश को दी है,बॉर्डर पर जान देना भी सौभाग्य होगा।
पर्वतीय जन-कल्याण समिति के बैनर तले इकट्ठा हुए दर्जनों पूर्व सैनिकों ने देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा को फिर से दोहराया। भारत-पाक तनाव के बीच, इन वीरों ने खुले दिल से कहा — “माँ भारती जब भी बुलाए, हम फिर से वर्दी पहनने को तैयार हैं।” इनमें कई ऐसे सैनिक थे जिन्होंने कारगिल, कश्मीर और पूर्वोत्तर की सीमा पर दुश्मनों से दो-दो हाथ किए हैं। उम्र भले ही बढ़ी हो, पर जज़्बा आज भी जवान है। इनका कहना है — “सरहद हो या गांव की चौकसी, हर मोर्चे पर देश सेवा को तैयार हैं।” इस बैठक के दौरान कुछ पूर्व सैनिक ऐसे भी थे जो अभी चंद रोज पहले ही रिटायर हुए हैं, जिनका कहना है कि हमने जवानी देश को दी है, और अगर ज़रूरत पड़ी तो बुढ़ापा भी मां भारती के नाम कर देंगे।
देखे वीडियो:
फर्स्वाण रतूड़ी, पूर्व सैनिक
तारा सिंह रावत, पूर्व सैनिक
निरंजन चौहान, पूर्व सैनिक
आशा रावत, पूर्व सैनिक की पत्नी