देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित दून लाइब्रेरी में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की। इस अवसर पर जनजागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें दुपहिया, ई-वाहन, मैजिक, और ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षण वाहन शामिल थे।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार के साथ नेक राहगीर (गुड सेमिरिटन) सुश्री विजयश्री जोशी को एक घायल की मदद के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा आशु कुशवाहा और उमेश्वर सिंह रावत को भी सड़क सुरक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सांसद बंसल और अन्य वक्ताओं ने सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। आरटीओ डॉ. अनिता चमोला ने ‘4ई’ मॉडल (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर) की जानकारी दी और गुड सेमिरिटन पुरस्कार योजना के बारे में बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल
Reported By: Arun Sharma