Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
देहरादून के राजपुर रोड स्थित “राष्ट्रपति आशियाना और उपवन वाटिका” को अब जनता के भ्रमण के लिए खोले जाने की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस परियोजना को विकसित करने के लिए होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर, एनजीओ, और कम्यूनिटी ग्रुप के साथ विस्तृत विमर्श किया है।
132 एकड़ क्षेत्र में स्थित “राष्ट्रपति आशियाना” को मल्टीथीम पब्लिक पार्क के रूप में विकसित करने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय से मंजूरी मिल चुकी है। इस पार्क के डिज़ाइन को लंदन के हाईड पार्क की तर्ज पर तैयार किया गया है, और इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी। यह पार्क हरियाली, स्वास्थ्य, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिसमें सड़क, पानी, बिजली, यातायात, सुरक्षा जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पार्क के निर्माण की प्रक्रिया में देहरादून की जनता से सुझाव मांगे गए हैं, और इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। इस परियोजना का उद्घाटन 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाएगा, और यह पार्क 2026 में जनता को समर्पित किया जाएगा।
Reported By: Arun Sharma