Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
कालाढूंगी
बरहैनी रेंज के उप वन क्षेत्र अधिकारी गोपाल कृष्ण कपिल ने पुलिस के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बाजपुर क्षेत्र में स्थित नमूना टाल में छापा मार कर मौके पर ही खैर प्रकाष्ठ 80 नग तथा 50-60 कु० जलौनी जब्त कर बरहैनी पौघशाला परिसर में पहुचाया गया।
इस बारे में उपवन क्षेत्र अधिकारी गोपाल कपिल ने बताया की बाद में घटनास्थल पर वहीं के किसी कर्मचारी ने टाल में आग लगाकर वन विभाग को बदनाम करने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति जिसने लकडी के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मै यहा काम करता हूं। जब उससे टाल में स्थित लकडी के वैध प्रपत्र मागे गये तो वह इसके वैध प्रपत्र नही दिखा पाया।
जप्त की गई लड़कियों की कीमत 5 लाख हैं।
देखे वीडियो:
गोपाल कृष्ण कपिल, उपवन क्षेत्राधिकार, बरहनी रेंज
Reported By: Praveen Bhardwaj