Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जहां एक और भारत ने देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की उसके बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट मोड पर देख रही है पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश पर में पुलिस चेकिंग अभियान में जुटी हुई है। वही देहरादून के बॉर्डर एरिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कई कॉलोनी में जाकर सत्यापन अभियान में जुटे हुए हैं।
खुद एसएसपी अजय सिंह ग्राउंड जीरो पर हैं, जो लगातार अलग-अलग थानों से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हिमाचल की सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी और कई सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के से ही जिले के नगर और देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया जा रहा है।
Reported By: Arun Sharma