Home » रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर पर युद्धस्तर पर कार्य, डीएम ने की समीक्षा बैठक

रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर पर युद्धस्तर पर कार्य, डीएम ने की समीक्षा बैठक

Doon DM

Loading

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में देहरादून शहर की बहुप्रतीक्षित रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्माण निगम द्वारा परियोजना की प्रस्तुति दी गई और डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर रिस्पना व बिन्दाल एलिवेटेड कॉरिडोर की इन्टिग्रेटेड कार्यवाही हेतु आपदा कार्यालय में कॉमन वर्किंग एरिया तैयार कर लिया गया है जिसमें सभी विभागों के परियोजना से सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक एक साथ समन्वय से कार्य सम्पादित कर कर रहे है।

डीएम के निर्देश पर आपदा कार्यालय में एक कॉमन वर्किंग एरिया तैयार किया गया है, जहां संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। परियोजना को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता बताते हुए डीएम ने कहा कि ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है और इसका कार्य प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा है।

परियोजना में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, मुआवजा वितरण, सीमांकन सहित सभी कार्य तेज़ी से प्रगति पर हैं। रिस्पना कॉरिडोर में कुल 44.82 हेक्टेयर भूमि प्रभावित है, जबकि बिंदाल में 43.91 हेक्टेयर भूमि प्रभावित है। साथ ही सेना, वन और निजी भूमि से जुड़े हस्तांतरण की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।

आईआईटी रुड़की द्वारा परियोजना की हाइड्रोलॉजिकल स्टडी पूरी कर ली गई है और सभी यूटिलिटी सेवाओं की शिफ्टिंग का आकलन भी प्राप्त हो चुका है। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि परियोजना के हर पहलू पर तेजी से काम कर इसे जल्द धरातल पर उतारा जाए।

जिलाधिकारी सविन बंसल

 

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!