जिस प्रकार से बड़े-बड़े नेता शिवालिक नगर पालिका में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि पार्टी के लिए यह सीट हरिद्वार से भी महत्वपूर्ण है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज यहां अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में रोड़ शो करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री भी शिवालिक नगर में प्रचार के लिए पहुंच चुके हैं। शिवालिक नगर पालिका पर भाजपा काबिज थी लेकिन इस बार यहां भाजपा को कांग्रेस से गंभीर चुनौती मिल रही है। कांग्रेस ने यहां भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रखा है।इसे हवा देने के लिए कल नरेंद्र सिंह नेगी का कार्यक्रम भी यहां रखा गया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। नरेंद्र सिंह नेगी ने मतदाताओं से अपील भी की कि चुनाव कोई भी हो ईमानदार आदमी व्यक्ति को ही आगे लाना चाहिए।
Reported By: Ramesh Khanna