देहरादून,
कोटद्वार के निकट पाखरों टाइगर सफारी मामलें में CBI और ईडी की जांच का सामना कर रहें पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर इन दोनों केंद्रीय जाँच एजेंसियों पर तंज कसा है।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया कों दिए अपने एक बयान में कहा कि CBI और ED यह साबित कर दें कि मैंने एक रु भी इधर से उधर किया है।
हरक सिंह रावत ने कहा कि पाखरों टाइगर सफारी वह गढ़वाल की आर्थिकी सुधारने के लिए बना रहे थे, इसके बन जाने से बहुत रिजॉर्ट, होटल, शॉप, गेस्ट हाउस कोटद्वार तक बन जाते लोगो को रोजगार मिलता। क्यों कि टाइगर देखने वाले लोग पाखरो टाइगर सफारी में टाइगर देखने जरूर आते।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
हरक सिंह रावत, पूर्व वन मंत्री
Reported by- Praveen Bhardwaj