Total Views-251419- views today- 25 6 , 4
निगम को रोजाना स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें मिल रही थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी दून में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक कराया जा रहा है नगर निगम ने स्वयं इस काम को बखूबी संभाल लिया है इसके लिए पहले 26 टीमें काम करती थी अब इन टीमों की संख्या बढाकर 40 की गयी है इसके अलावा स्ट्रीट लाइट्स की समस्या को लेकर हर वार्ड में मेंटिनेंस का काम शुरू किया गया है…
नगर निगम की प्रशासनिक प्रमुख, नमामि बंसल ने कहा कि इन सभी टीमों की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है इस बार योजना के अनुरूप जैसे लाइनमैन और कोर टीम इन सबके मोबाइल नंबर और नाम हर वार्ड में चस्पा किए जाएंगे अगर किसी वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो वहां के स्थानीय निवासी लाइनमैन या कोर टीम से सीधे संपर्क कर सकते है इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 9389262824 जारी किया गया जिसमें आप अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत कर सकते हैं निगम की टीम तुरंत आपके क्षेत्र में आएगी और लाइट की मेंटिनेंस करेगी।
नमामि बंसल, प्रशासनिक प्रमुख , नगर निगम, देहरादून
Reported By: Arun Sharma