Total Views-251419- views today- 25 22 , 1
कोटद्वार: शहर में चेन लूटने की घटना में शामिल 10 हजार की इनामी महिला को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। यह महिला तीन महिलाओं के उस गिरोह का हिस्सा थी, जिसने कोटद्वार में झपट्टा मारकर एक महिला से चेन लूट ली थी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य अभियुक्त फरार हो गई थी।
मुख्य अभियुक्ता लगातार अपनी लोकेशन बदलकर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिसके चलते उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की विशेष टीम ने लंबे समय तक महिला का पीछा किया और आखिरकार उसे अलवर, राजस्थान में धर दबोचा।
इस गिरफ्तारी से कोटद्वार में बढ़ते चेन स्नेचिंग के मामलों पर पुलिस की सख्ती और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का एक और उदाहरण पेश किया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
वीडियो देखे-
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: http://www.crimepatrol.live/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-21-at-14.20.34-2.mp4?_=1