Total Views-251419- views today- 25 86 , 1
हरिद्वार जेल से बीते दिन देर शाम रिहाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का काफिला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता नजर आया।
अस्पताल से निकलते वक्त हूटर बजाते हुए गाड़ियों का काफिला सड़क पर दौड़ पड़ा, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
काबिले तारीफ़ की बात यह रही कि जेल से रिहाई की प्रक्रिया आम कैदियों से अलग रही।
जेल अधीक्षक ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी कराई और रिहा किया ।
रिहा होने के बाद समर्थकों की भीड़ के बीच वहां से रवाना हुए।
जिस गाड़ी में चैंपियन बैठे थे उस गाड़ी का हूटर लगातार बज रहा था।
देखे वीडियो:
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह एक विशेष दर्जे का संकेत था, या फिर कानून केवल आम नागरिकों पर ही सख्ती से लागू होता है?
देवभूमि की शांत नगरी हरिद्वार में वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक अब अगला क्या रणनीति अपनाएंगे इस बात को लेकर हरिद्वार में खूब चर्चा हो रही है।
Reported By: Praveen Bhradwaj