Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
ब्यूरो: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाई पर सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता के उपरांत, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आयोजित बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए एवं प्रदेश में स्थित बांधों (Dams) और ऊर्जा संयंत्रों (Energy Plants) की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्प्रभावी किया जा सके।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचार माध्यमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए साथ ही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को सख्ती से रोका जाए। इस संवेदनशील समय में जमाखोरी व मुनाफाखोरी जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही आवश्यक दवाइयों और संसाधनों का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सामुदायिक भवनों, धर्मशालाओं व अन्य सार्वजनिक स्थलों को राहत केंद्र के रूप में तैयार रखा जाए।