Home » केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल की मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, विकास को मिलेगी नई गति

केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल की मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, विकास को मिलेगी नई गति

Kedarnath

Loading

केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उन्हें जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बता दे की उप चुनाव में जीत के बाद विधायक आशा नौटियाल पहली बार देहरादून पहुंची। इस दौरान पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों को अब और नई गति मिलेगी।
इसके बाद आशा नौटियाल विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के आवास पहुंची। खंडूड़ी ने विधायक आशा नौटियाल को उनके नेतृत्व और समर्पण के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह अपने कार्यकाल में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *