Total Views-251419- views today- 25 22 , 1
देहरादून में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले वह कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। नामांकन के दौरान पार्टी ने एकजुटता दिखाई। कांग्रेस भवन से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ ही कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.वहीं नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह शहर की बेहतरी और शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करने का प्रयास करेंगे.वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी
देखे वीडियो-
वीरेंद्र पोखरियाल, प्रत्याशी, कांग्रेस, मेयर
करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
-Crime Patrol