Home » चारधाम यात्रा 2024 समापन की ओर: कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर

चारधाम यात्रा 2024 समापन की ओर: कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Char Dham Yatra 2024 Towards Completion

Total Views-251419- views today- 25 27 , 1

देवभूमि उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा अब समापन की ओर है। गंगोत्री, यमुनोत्री, और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं, जिससे यात्रा का समापन शुरू हो गया है। इसी के साथ ही राज्य में यात्रा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने आरोप लगाया है कि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की अपेक्षित संख्या नहीं पहुंची, जिसके पीछे सरकार का “मिस मैनेजमेंट” मुख्य कारण है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस वर्ष हुई गलतियों से सीख लेकर भविष्य की योजनाएं बनाई जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और दर्जा राज्यमंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का कारण आपदाएं रहीं, न कि सरकार की लापरवाही। उन्होंने कहा कि सरकार ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है।

-Crime Patrol

One thought on “चारधाम यात्रा 2024 समापन की ओर: कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!