निकाय चुनावों में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में बीते तीन दिनों से मंथन का दौर जारी है, लेकिन अभी तक पार्टी प्रत्याशियों पर पूरी सहमति नहीं बन पाई है।
स्थानीय और केंद्रीय नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद भाजपा ने दावा किया है कि आज देर रात तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
इसके बाद कल तक निगम प्रत्याशियों पर भी सहमति बनने की संभावना है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि इस बार प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा संगठन को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कई सीटों पर तीन से चार मजबूत दावेदार सामने हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने इस प्रक्रिया को लेकर संगठन के प्रयासों पर जोर दिया और भरोसा जताया कि जल्द ही पार्टी के प्रत्याशी सामने आएंगे।
देखे वीडियो-
–Crime Patrol