Home » निकाय चुनाव में देरी पर भाजपा का जवाब: ओ.बी.सी आरक्षण रिपोर्ट का इंतजार

निकाय चुनाव में देरी पर भाजपा का जवाब: ओ.बी.सी आरक्षण रिपोर्ट का इंतजार

BJP's Response on Delay in Civic Elections

Total Views-251419- views today- 25 16 , 1

देहरादून,

जहां लगातार कांग्रेस निकाय चुनाव की देरी को लेकर सरकार के ऊपर हमलावर है, और लगातार सरकार पर निकाय चुनाव की देरी को लेकर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार जानबूझकर निकाय चुनाव में देरी कर रही है, तो दूसरी तरफ बी.जे.पी के विधायक और देहरादून के पूर्व मेयर विनोद चमोली कांग्रेस के हमलों पर जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

विनोद चमोली ने निकाई चुनाव में हो रही देरी ओर कांग्रेस के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि, हम तो चाहते हैं कि निकाय चुनाव समय पर हो जाएं पर ओ.बी.सी आरक्षण को लेकर जो एकल रिपोर्ट आनी थी वह आ नहीं पाई थी, और यह तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि यह रिपोर्ट चाहिए। और ओबीसी आरक्षण का क्या रूप होगा यह अब सरकार को तय करना है जैसे ही यह धरातल पर आएगा उसके बाद चुनाव हो जाएंगे।

देखे वीडियो-

विनोद चमोली, विधायक बी.जे.पी

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!