Home » खाद्य सुरक्षा विभाग ने I I T रुड़की के मेस के खाने और अन्य रसद का सैंपल भरा।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने I I T रुड़की के मेस के खाने और अन्य रसद का सैंपल भरा।

Food Safety Department

Loading

रुड़की,

 

आई. आई. टी मेस में चूहे मिलने पर स्वत संज्ञान ले कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मेस के खाने और अन्य खाद्य सामग्री का सैंपल लिया।

गौरतलब है कि देश की नामचीन संस्थान आई. आई. टी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहों के वायरल वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है।

देखे वीडियो-

 

दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आई. आई. टी रुड़की पहुंची और टीम ने राधा कृष्ण भवन की मेस के अंदर खाने और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए साथ ही सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया है।
इसके अलावा टीम ने संस्थान को चूहों से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।
दरअसल आई. आई. टी रुड़की के राधा कृष्ण मेस में कढ़ाई और कुकर में चूहे मिलने के बाद संस्थान चर्चाओं में हैं। वही मैस के खाना बनाने के बर्तनों में चूहों के मिलने के बाद आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी जांच पड़ताल के लिए IIT रुड़की पहुंची और कई घंटों से टीम जांच पड़ताल करने में लगी रही हैं। वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार पाण्डेय का कहना हैं कि IIT रुड़की के एक मैस के खाने और अन्य खाद्य सामग्री के कई सैंपल लिए गये है और मैस में गंदगी मिलने पर मैस संचालक को नोटिस भी दिया गया हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अनियमितता मिलने पर कैंटीन संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

देखे खाद्य सुरक्षा अधिकारी की बाईट-

योगेंद्र कुमार पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी।

 

 

 

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *