Total Views-251419- views today- 25 14 , 1
देहरादून, 7 दिसंबर 2024 – सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी सविन बंसल को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सशस्त्र सेवा झंडा भेंट किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे सैनिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए असाधारण त्याग करते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी भलाई के लिए योगदान दें। सशस्त्र सेना झंडा दिवस इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।”
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों, संगठनों और शिक्षण संस्थानों से अपील की कि वे इस महान उद्देश्य के लिए उदारतापूर्वक दान दें। उन्होंने कहा, “प्रत्येक दान, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।”
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जुटाए गए दान का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उनके परिवारों के कल्याण के लिए किया जाता है। यह निधि सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित होती है। साथ ही, यह युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की भावना को बढ़ावा देने का कार्य भी करती है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

दिल्ली में भाजपा की जीत मोदी की गारंटी की जीत: महाराज
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी, गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ-साथ दिल्ली की जनता की जीत है। कैबिनेट मंत्री सतपाल…

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शासनादेश जारी करने की मांग की
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपर मुख्य सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) से मुलाकात कर 20 सितंबर 2024 को हुई बैठक में सहमति बने बिंदुओं पर शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की। इस विषय में जारी प्रेस विज्ञप्ति में…

Congress Candidates List : कांग्रेस की एक और सूची, 17 उम्मीदवारों का किया एलान
Congress Candidates List : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसके मुताबिक, वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से, एमएम पल्लम राजू काकीनाडा से चुनाव लड़ेंगे। सूची में मोहम्मद जावेद को किशनगंज और तारिक अनवर को कटिहार से चुनावी मैदान…